Nainital mein is season ki pehli barfbari : नैनीताल मैं हुई इस सीजन की पहली बर्फबारी

नैनीताल जो टूरिस्ट के लिए बहुत फेमस है लोग लोगों में नैनीताल घूमने को लेकर बहुत ही उत्साह रहता है और यह उत्साह तब डबल हो जाता है जब नैनीताल की वादियों में बर्फ पड़ी होती है

नैनीताल डिस्ट्रिक्ट मैं देवस्थल कहे जाने वाले स्थान पर कल रात गिरी बर्फ।

नैनीताल से 60 किलोमीटर दूर देव स्थल कहे जाने वाले स्थान पर कल रात हुई बर्फबारी जिसके कारण आसपास के इलाकों में सर्दी बढ़ गई है इसका असर नैनीताल में भी दिख रहा है।

WhatsApp Image 2024 12 09 at 10.10.48 AM 1

नैनीताल में दो से तीन दिन पहले मौसम सामान्य था लेकिन आस पास के इलाकों मैं बर्फ गिरने के कारण नैनीताल के मौसम में भरी गिरावट आई है

Leave a Comment